सांवरे जब से तेरा हुआ हु Sanware Jab Se Tera Huya Hu Mera Har Kaam Tu Lyrics
सांवरे जब से तेरा हुआ हु,
मेरा काम तू कर रहा है,
करता धरता है तू खाटू वाले,
सांवरे जब से तेरा हुआ हु,
मेरे प्यारे ये तेरी करा मात है,
मेरे आंगन में खुशियों की बरसात है,
हाथ में तेरे जब से मेरा हाथ है,
तेरे बानो की शक्ति मेरे साथ है,
फ़िक्र मेरी मेरे से भी जयदा अब मेरे श्याम तू कर रहा है,
सांवरे जब से तेरा हुआ हु......
हर बड़ा है बड़ी कीमती कार है,
तेरी किरपा से परिवार में प्यार है,
सेठ सांवरिया हैरान संसार है,
कल जो कंगाल था आज साहूकार है,
खाटू वाले मेरी ख्वाईशो के,
सब के सब याम तू भर रहा है,
सांवरे जब से तेरा हुआ हु,
शीश दानी है मोहन सी वाणी तेरी,
मुझपे भी हो गई मेहरबानी तेरी,
साथ हारे का तूने हमेशा दिया,
है दया की ये आदत पुराणी तेरी,
पहले छुपके मदत कर रहा था अब शरेआम तू कर रहा है,
सांवरे जब से तेरा हुआ हु,
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।