दिल तेरे बगेर नाहियो लगदा

दिल तेरे बगेर नाहियो लगदा



वे श्याम कुंडला वालिया,
दिल तेरे बगैरनाहियो लगदा ।
वे सोहने हारा वालेया,
दिल तेरे बगैर नहिओ लगदा ।
नहिओ लगदा वे श्यामा,
दिल तेरे बगेर नाहियो लगदा ॥

तेरे नाल प्यार पा के श्यामा, हो गयी आ मैं दीवानी ।
दीवानी मैं किवे ना होवा, मैनू मिल गया दिल दा जानी ।
दीवाना बनान वालेया, दिल तेरे बगैर नहिओ लगदा...

सारे दर छड आईआं श्यामा, तू ना पलड़ा छुडावी ।
वे निक्की जही जिन्द मेरी श्यामा, सह नहीं सकदी जुदाईया ।
जुदाईया मिटान वालेय, दिल तेरे बगैर नहीं लगदा...

प्यार वाला रोग अवल्डा, जेहडा दसेया किसे नु ना जावे ।
वे इक वारी मिल श्यामा, मेरे ठण्ड कलेजे पावे ।
ठण्ड कलेजे पान वालेया, दिल तेरे बगैर नहीं लगदा..

निक्की निक्की गल करके श्यामा कित्ता है सानु काबू।
लोकी सारे कहंदे ने, मेरे श्याम ने पाया जादू ।
वे जादूयाँ दे पान वालेया, दिल तेरे बगैर नहीं लगदा...



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



Ve Shyam Kundala Boleya [Full Song] Hari Naam Ka Pyaala

वे श्याम कुंडला वालिया, दिल तेरे बगैरनाहियो लगदा, वे सोहने हारा वालेया, दिल तेरे बगैर नहिओ लगदा, नहिओ लगदा वे श्यामा, दिल तेरे बगेर नाहियो लगदा, तेरे नाल प्यार पा के श्यामा, हो गयी आ मैं दीवानी, ve shyaam kundala vaaliya, dil tere bagairanaahiyo lagada, ve sohane haara vaaleya, dil tere bagair nahio lagada, nahio lagada ve shyaama, dil tere bager naahiyo lagada, tere naal pyaar pa ke shyaama, ho gayee aa main deevaanee,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post