गौरी के लाल लाडले
गौरी के लाल लाडले, महिमा तेरी महान,
ब्रह्मा पूजे, विष्णु पूजे, पूजे सकल जहाँन,
गौरी के लाल लाडले, महिमा तेरी महान।।
एक दन्त दयावंत चार बुजाधारी,
माथे पे सिन्दूर सोहे मूसे की सवारी,
लक्ष्मी पूजे, गौरा पूजे, पूजे सकल जहाँन,
गौरी के लाल लाडले, महिमा तेरी महान।।
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डुन का भोग लगे संत करे सेवा,
गौरा पूजे, लक्ष्मी पूजे, पूजे सकल जहाँन,
गौरी के लाल लाडले, महिमा तेरी महान।।
अंधे को आँख देते, कोढ़िन को काया,
बांझन को पुत्र देते, निर्धन को माया,
ब्रह्मा पूजे, विष्णु पूजे, पूजे सकल जहाँन,
गौरी के लाल लाडले, महिमा तेरी महान।।
श्रेणी : गणेश भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।