जादूगरी मोर छड़ी का जादू आज दिखा दे Jaadugari Mor Chhadi Ka Jadu Dikha De Lyrics

जादूगरी मोर छड़ी का जादू आज दिखा दे



जादूगरी मोर छड़ी का,
जादू आज दिखा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे ।
मेरे झाड़ा लगा दे ।
जीवन की पतियांग मेरी,
हाथो से तू सजा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे ।

श्याम बहादुर आलू सिंह जी,
जैसे हम भगत नहीं है,
उनके जैसे श्याम हमारे,
कर्म भी अच्छे नहीं है,
फिर भी दया की दौलत बाबा,
मुझपें आज लुटा दे ॥

मोर छड़ी से कितनो को ही,
जीवन दान मिला है,
सोइ किस्मत जाग गयी अब,
गोदी में फूल खिला है,
इस कलयुग में ऐसा करिश्मा,
फिर से तू धोरा दे ॥

मोर छड़ी लहरा दे जिसपे,
वो तो है बढ़ भागी,
उनके हर सुख दुःख में बाबा,
बनता है सह भागी,
मोहित के सिर पे भी बाबा,
अपनी छड़ी घूमा दे,
मेरे झाड़ा लगा दे ।



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



जादू मोरछड़ी का | #Khushboo Radha | Jadu Morchhadi Ka | Shyam Baba New Live Bhajan 2023

जादूगरी मोर छड़ी का, जादू आज दिखा दे, मेरे झाड़ा लगा दे, मेरे झाड़ा लगा दे, जीवन की पतियांग मेरी, हाथो से तू सजा दे, मेरे झाड़ा लगा दे, श्याम बहादुर आलू सिंह जी, जैसे हम भगत नहीं है, jaadoogaree mor chhadee ka, jaadoo aaj dikha de, mere jhaada laga de, mere jhaada laga de, jeevan kee patiyaang meree, haatho se too saja de, mere jhaada laga de, shyaam bahaadur aaloo sinh jee, jaise ham bhagat nahin hai,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post