जिस रंग में राखे साईंया लिरिक्स jis rang me rakhe saiyan usi rang me rehna sukh lyrics

जिस रंग में राखे साईंया





जिस रंग में राखे साईंया उसी रंग में रहना,

सुख में इसको भूल न जाना,
दुःख आये तो ना गभराना,
सुख दुःख सहते रहना उसी रंग में रहना,
जिस रंग में राखे साईंया ......

डूब रही हो तेरी नैंयाँ आये ना आये बनके खवैया,
मत भर लेना नैना उसी रंग में रहना,
जिस रंग में राखे साईंया ....

लेखा जोखा सबका रखता एक दिवस सबको है परख ता,
याद हमेशा रखना उसी रंग में रहना,
जिस रंग में राखे साईंया ....

वो चाहे तो भीख मंगाए,
वो चाहे तो तकत बिठाये,
मुख से कुछ न कहना उसी रंग में रहना..



श्रेणी : साई भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post