sai murat se kh do vo baaten kre sai bhajan lyrics -YT Krishna Bhakti

साईं मूरत से कह दो वो बातें करे





साईं मूरत से कह दो वो बातें करे,
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ।

मेरे आंसू पे नज़रे करम हो जरा,
कदम में आपके मैं हुँ कबसे पड़ा ।
जो हैं आँखों के आंसू उन्हें पोछ दे,
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ॥

हुँ गुनहगार मैं, मैने माना मगर,
तुम खताबक्श हो, तुम ही हो रहबर ।
मैं शरण आ गया हुँ सहारा तो दे,
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ॥

अपने वचनो को बाबाजी पूरा करो,
नंदी की झोली में साईं आशीष भरो ।
मैं हूँ तनहा ओ बाबा इशारा तो दे
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ॥



श्रेणी : साई भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post