कन्हैया रुलाते हो भजन लिरिक्स Kanhaiya Rulate Ho Bhajan Lyrics

कन्हैया रुलाते हो जी भर रुलाना



कन्हैया रुलाते हो जी भर रुलाना,
मगर आंसुओ में नजर तुम ही आना,

तुम्हारे है ये चाँद तारे हज़ारो,
तुम्हारे है ये जग के नजारे हज़ारो,
दशा पर मेरी सारे जग को हसाना,
मगर उस हसी में नजर तुम ही आना,

ये रो रो के कहते है तुम से पुजारी,
क्यों फ़रयाद सुनते नहीं तुम हमारी,
दया के समंदर हो दया अब दिखाना,
मगर उस दया में नजर तुम ही आना,

हो कितनी ही विपदा न विशवाश टूटे,
लगन श्याम चरणों की मन से ना छूटे,
भले ही अनेको पड़े जनम पाना,
मगर हर जनम में नजर तुम ही आना,



श्रेणी : कृष्ण भजन



Kanhiya Rulate Ho || Superhit Krishna Bhajan || Album Name: Arpan

कन्हैया रुलाते हो जी भर रुलाना, मगर आंसुओ में नजर तुम ही आना, तुम्हारे है ये चाँद तारे हज़ारो, तुम्हारे है ये जग के नजारे हज़ारो, दशा पर मेरी सारे जग को हसाना, मगर उस हसी में नजर तुम ही आना, kanhaiya rulaate ho jee bhar rulaana, magar aansuo mein najar tum hee aana, tumhaare hai ye chaand taare hazaaro, tumhaare hai ye jag ke najaare hazaaro, dasha par meree saare jag ko hasaana, magar us hasee mein najar tum hee aana,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post