Kar Do Kripa Ki Barish Mere Shyam Khatu Wale/कर दो कृपा की बारिश मेरे श्याम खाटू वाले लिरिक्स/YT Krishna Bhakti

कर दो कृपा की बारिश मेरे श्याम



श्याम खाटू वाले मेरे श्याम खाटू वाले,
मेरे श्याम खाटू ओ श्याम धणी सरकार,

सूनी सूनी लागे सुबह शाम खाटू वाले,
कर दो कृपा की बारिश मेरे श्याम खाटू वाले,
श्याम खाटू वाले मेरे श्याम खाटू वाले श्याम,
खाटू ओ श्याम धणी सरकार,

हो जाए गर कृपा तेरी जीत लूँ जग सारा,
दर पे तेरे हार के आया दे दो मुझे सहारा,
नौकर मुझको बनाकर दे कुछ काम खाटूवाले,
कर दो कृपा की बारिश मेरे श्याम खाटू वाले,
श्याम खाटू वाले मेरे श्याम खाटू वाले,
श्याम खाटू ओ श्याम धणी सरकार,

दिल से जो भी निकली वो तूने फरियाद सुनी है,
सारे जग में ना कोई ऐसा जैसा श्याम धणी है,
तेरी भक्ति का तो मिले ईनाम खाटू वाले,
कर दो कृपा की बारिश मेरे श्याम खाटू वाले,
श्याम खाटू वाले मेरे श्याम खाटू वाले,
श्याम खाटू ओ श्याम धणी सरकार,

अपनों ने तो तानो से मेरा हर दर्द बढ़ाया,
तूने सर पे हाथ फिराया मैं फिर से मुस्काया,
लिख दे फलक पे अब चेतन का नाम खाटू वाले,
कर दो कृपा की बारिश मेरे श्याम खाटू वाले,
श्याम खाटू वाले मेरे श्याम खाटू वाले,
श्याम खाटू ओ श्याम धणी सरकार,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



Kripa Ki Barish | Khatu Shyam Bhajan |कर दो कृपा की बारिश मेरे श्याम खाटू वाले |Sachin Chetan Gupta

श्याम खाटू वाले मेरे श्याम खाटू वाले, मेरे श्याम खाटू ओ श्याम धणी सरकार, सूनी सूनी लागे सुबह शाम खाटू वाले, कर दो कृपा की बारिश मेरे श्याम खाटू वाले, shyaam khaatoo vaale mere shyaam khaatoo vaale, mere shyaam khaatoo o shyaam dhanee sarakaar, soonee soonee laage subah shaam khaatoo vaale, kar do krpa kee baarish mere shyaam khaatoo vaale,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post