खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार लिरिक्स Khushkismat Huun Mai Har baar Lyrics

खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार



खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार,
बाबा मेरा रखता ख्याल,
श्याम किरपा से,
श्याम परिवार मिला,
अब मेरी पहचान,
मेरा बाबा श्याम॥

तू ही सहारा तू ही किनारा,
तू ही आसरा मेरा,
सारी दुनियां ने जब दुत्कारा,
तुने आके उबारा,
बागबां की महर से,
ये गुलशन खिला,
अब मेरी पहचान,
मेरा बाबा श्याम॥

संग मेरे चलता संग मेरे रहता,
हर पल साथ निभाता,
श्याम ही मेरी लाज बचाता,
मुझ पर प्यार लुटाता,
अब तो जीवन में मेरे,
ना कोई गिला,
अब मेरी पहचान,
मेरा बाबा श्याम॥

दर्शन पाऊं महिमा गाऊं,
द्वार सजाऊं बाबा,
तेरे चरणों में ज्योत जगाऊं,
खूब रिझाऊं बाबा,
‘प्रेम’ भजनों का,
चलता रहे सिलसिला,
अब मेरी पहचान,
मेरा बाबा श्याम॥

खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार,
बाबा मेरा रखता ख्याल,
श्याम किरपा से,
श्याम परिवार मिला,
अब मेरी पहचान,
मेरा बाबा श्याम.......



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



श्याम परिवार SHYAM PARIVAR || NEW SHYAM BHAJAN 2021 || PRAMOD SHARMA

खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार, बाबा मेरा रखता ख्याल, श्याम किरपा से, श्याम परिवार मिला, अब मेरी पहचान, मेरा बाबा श्याम, तू ही सहारा तू ही किनारा, तू ही आसरा मेरा, khushakismat hoon main har baar, baaba mera rakhata khyaal, shyaam kirapa se, shyaam parivaar mila, ab meree pahachaan, mera baaba shyaam, too hee sahaara too hee kinaara, too hee aasara mera,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post