कितना है तराश दिया मुझको मेरे श्याम धणी लिरिक्स Kitna Hai Taraash Diya Mujhko Mere Shyam Dhani Lyrics

कितना है तराश दिया मुझको मेरे श्याम



लाखों निखरे तराश थे तेरी,
कुछ मैं अजब सा निखार गया,
मैं छाया कब से था सिर गमो का बादल,
वो पल भर में बिखर गया......

कितना है तराश दिया मुझको मेरे श्याम धणी,
कितना मैं निखरता गया पहले से श्याम धणी,
कितना है तराश दिया मुझको मेरे श्याम धणी.....

अपने हर प्रेमी को तुम राह दिखाते हो,
जो खुद चल ना पाता तुम गोदी उठाते हो,,
तेरी उन राहों पर चल पड़ा मैं श्याम धणी,
कितना है तराश दिया मुझको मेरे श्याम धणी.....

मंज़िलें हैं क्या होती इतना भी ज्ञान नहीं,
कैसे पाई जाती उसका भी ध्यान नहीं,
ऊँगली तू पकड़ कर संग चलता मेरे श्याम धणी,
कितना है तराश दिया मुझको मेरे श्याम धणी....
दिल से जो सच्चा हो वो हार नहीं सकता,
पक्की है जीत उसकी कोई टाल नहीं सकता,
हर हारा हुआ कहता साथी मेरा श्याम धणी,
कितना है तराश दिया मुझको मेरे श्याम धणी.........

डोले चाहे नैया पर डूब नहीं सकती,
पतवार तेरे हाथों कभी छूट नहीं सकती,
तेरी कृपा की कश्ती में रवि बैठा श्याम धणी.........

कितना है तराश दिया मुझको मेरे श्याम धणी,
कितना मैं निखरता गया पहले से श्याम धणी.......



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



Kitna Hai Taraash Diya | कितना है तराश दिया | Khatu Shyam New Bhajan | Monti Khurana | Full HD Video

लाखों निखरे तराश थे तेरी, कुछ मैं अजब सा निखार गया, मैं छाया कब से था सिर गमो का बादल, वो पल भर में बिखर गया, कितना है तराश दिया मुझको मेरे श्याम धणी, laakhon nikhare taraash the teree, kuchh main ajab sa nikhaar gaya, main chhaaya kab se tha sir gamo ka baadal, vo pal bhar mein bikhar gaya, kitana hai taraash diya mujhako mere shyaam dhanee,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post