कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नन्दलाल लिरिक्स Krishan Govind Gopal Nandlal Lyrics - कृष्णा भजन

कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नन्दलाल लिरिक्स Krishan Govind Gopal Nandlal Lyrics, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi





कृष्ण गोविन्द गोविन्द, गोपाल नन्दलाल,
कृष्ण गोविन्द गोविन्द, गोपाल नन्दलाल ll
*हे गोपाल नन्दलाल, गोपाल नन्दलाल,
गोपाल नन्दलाल, हे गोपाल नन्दलाल l
कृष्ण गोविन्द गोविन्द, गोपाल नन्दलाल,
कृष्ण गोविन्द गोविन्द, गोपाल नन्दलाल ll

वो बदन मयंक वारो, मोहे धनुवंक वारो l
*वो टेढ़ी सी लंक वारो, रूप उजियारो है l
वो लोचन विशाल वारो, गलमणि माल वारो ll
वो मस्त गज चाल वारो, जग से निहारियो है ll

वो पीत-पट पेट वारो, मधु भरी सेंट वारो l
*वो लाल बलवीर प्यारो, करत नटारियो है l
वो मोर की मुकुट वारो, टेढ़ी सी लकुट वारो ll
वो टेढ़ी टांग वारो कृष्ण, देवता हमारो है l
वो टेढ़ी टांग वारो कृष्ण साहिब हमारो है l
कृष्ण गोविन्द गोविन्द.................

भजूँ तो गोपाल इक, सेवूँ तो गोपाल इक l
*हो,,, मेरो मन लगयो सब, भाँती नन्दलाल सो l
मेरे देवी देव गुरू, मात-पिता बन्धु इष्ट ll
हो,,, मित्र सखा नातो सब, इक गोपाल सो ll

हरिशचन्द्र और सोना, कछु सम्बन्ध मेरो l
हो,,, आश्रय सदा इक, लोचन विशाल सो l
जो मांगु तो गोपाल सोना, मांगु तो गोपाल सो ll
जो रिझु तो गोपाल सो, खिझु तो गोपाल सो ll
कृष्ण गोविन्द गोविन्द.................

मेरा श्याम मयंक, मन हो चुका है l
*वो जान हो चुका है, जिगर हो चुका है l
ये सच मानिये उसकी, हर इक अदा पर ll
जो भी पास था सब, नजर हो चुका है ll
कृष्ण गोविन्द गोविन्द.................



श्रेणी : कृष्ण भजन




कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नन्दलाल लिरिक्स Krishan Govind Gopal Nandlal Lyrics, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post