राधिके यूँही जमुना पे आती रहो लिरिक्स Radhike Yunhi Jamuna Pe Aati Raho Lyrics - कृष्णा भजन

राधिके यूँही जमुना पे आती रहो लिरिक्स Radhike Yunhi Jamuna Pe Aati Raho Lyrics, Krishna Bhajan





राधिके यूँही जमुना पे आती रहो,
बाहों के झूले में मैं झुलाता रहू,
काली काली घटा में कोयल की तरह तुम भी गाती रहो,
मैं भी गाता रहू,
ये तेरा दिल है मेरी मंज़िल है,
ये तेरा दिल है मेरी मंज़िल है,
इससे मैं ज़्यादा अब क्या कहू,
सांवरे यूँही जमुना पे आते रहो,
बाहों के झूले में मैं झुलाती रहू,
काली काली घटा में कोयल की तरह तुम भी गाते रहो,
मैं भी गाती रहू,
ये तेरा दिल है मेरी मंज़िल है,
ये तेरा दिल है मेरी मंज़िल है,
इससे मैं ज़्यादा अब क्या कहू,
राधिके यूँही जमुना पे आती रहो,
बाहों के झूले में मैं झुलाता रहू।

तुम्हे मुरली सुनाने से तुम्हे अपना बनाने से,
तुम्हे दिल की बताने से दूर होते है गम,
मुझे भी चैन होता है मेरा मन मुस्कुराता है,
तू जब मुरली बजाता है तो खुश होते है हम,
बात बिलकुल है ये अच्छी लगन मेरी भी है सच्ची,
राधिके यूँही जमुना पे आती रहो,
बाहों के झूले में मैं झुलाता रहू।

है जब तक दम मेरा दे दम यूँही मिलते रहेंगे हम,
ना करना प्यार कभी ये कम यही है वादा,
तेरा ही तो ये तन मन है सदा तुझको समर्पण है,
तू ही राधा का मोहन है, है तेरी राधा,
तेरा ये साथ ना छूटे तेरा ये हाथ ना छूटे,
राधिके यूँही जमुना पे आती रहो,
बाहों के झूले में मैं झुलाता रहू,
काली काली घटा में कोयल की तरह तुम भी गाते रहो,
मैं भी गाती रहू,
ये तेरा दिल है मेरी मंज़िल है,
इससे मैं ज़्यादा अब क्या कहू,
सांवरे यूँही जमुना पे आते रहो,
बाहों के झूले में मैं झुलाती रहू।



श्रेणी : कृष्ण भजन




राधिके यूँही जमुना पे आती रहो लिरिक्स Radhike Yunhi Jamuna Pe Aati Raho Lyrics, Krishna Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post