Na Chahe Maine Dhan Aur Doulat Lyrics - ना चाहे मन्ने धन और दौलत ना लालच सै कोठी का लिरिक्स

ना चाहे मन्ने धन और दौलत



ना चाहे मन्ने धन और दौलत,
ना लालच सै कोठी का,
मन्ने तो चिंता लागी सै,
मेरी बाबा रोजी रोटी का,
चिंता लागी सै,
मेरी बाबा रोजी रोटी का।

सुबह खाऊँ तो रात की चिंता,
बाबा मेरे होरी सै,
बण बैठ्यो दातार तू बाबा,
या कैसी दातारी सै,
रूखी सूखी रोटी मिल ज्या,
शौक ना चूरमा बाटी का,
मन्ने तो चिंता लागी सै,
मेरी बाबा रोजी रोटी का,
चिंता लागी सै,
मेरी बाबा रोजी रोटी का।

मतलब की है रिश्तेदारी,
या तो रीत पुरानी सै,
बिन मतलब ना पूछे कोई,
तेरे से ना छानी सै,
तू सै मेरा अन्न दाता,
क्यों माच्या टोटा रोटी का,
मन्ने तो चिंता लागी सै,
मेरी बाबा रोजी रोटी का,
चिंता लागी सै,
मेरी बाबा रोजी रोटी का।

इकबर आकर देख ले बाबा,
कैसी हालत होगी सै,
सुरेश राजस्थानी की किस्मत,
क्यों बाबा सोगी सै,
इब तो आकर भाग्य जगा दे,
मेरी किस्मत खोटी का,
मन्ने तो चिंता लागी सै,
मेरी बाबा रोजी रोटी का,
चिंता लागी सै,
मेरी बाबा रोजी रोटी का।

ना चाहे मन्ने धन और दौलत,
ना लालच सै कोठी का,
मन्ने तो चिंता लागी सै,
मेरी बाबा रोजी रोटी का,
चिंता लागी सै,
मेरी बाबा रोजी रोटी का।



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



ना चाहे मन्ने धन और दौलत ना लालच सै कोठी का लिरिक्स Na Chahe Maine Dhan Aur Doulat Lyrics, Khatu Shyam ji Bhajan

ना चाहे मन्ने धन और दौलत, ना लालच सै कोठी का, मन्ने तो चिंता लागी सै, मेरी बाबा रोजी रोटी का, चिंता लागी सै, मेरी बाबा रोजी रोटी का, सुबह खाऊँ तो रात की चिंता, बाबा मेरे होरी सै, na chaahe manne dhan aur daulat, na laalach sai kothee ka, manne to chinta laagee sai, meree baaba rojee rotee ka, chinta laagee sai, meree baaba rojee rotee ka, subah khaoon to raat kee chinta, baaba mere horee sai,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post