ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊ कहा
ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊ कहा,
जो न मिला था कई वो मिला है यहां,
ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊ कहा,
तेरी माया कोई समज नहीं पाया,
हारा हुए को गले से लगाया,
गिर नहीं जाऊ कही मैं थक चूका हु,
चल नहीं पाउ अब मैं रुक चूका हु,
बाबा भटकु न मैं अब याहा से वहा,
जो न मिला था कही वो मिला है यहाँ,
करता हु विनती तेरे दर पे आकार,
मुझको बना ले बाबा तू अपना चाकर,
भक्ति की रस में रखना अपने डूबा कर सुधर जाए
जीवन तेरे गुण गा कर,
बाबा चरणों में थोड़ी दे दे अपने जगह
जो न मिला था कही वो मिला है यहाँ,
मेरा परिवार चले तेरे ही सहारे इस गुलदस्ते में तुम से बहारे,
छोटी छोटी फूल कही मुरजा न जाए इसी लिए बाबा तेरी शरण में आये,
ओ बाबा करदे न माफ़ अंजलि के गुनाह,
जो न मिला था कही वो मिला है यहाँ,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
एकादशी स्पेशल - ओ बाबा इतना बता मै जाऊं कहाँ | Baba Itna Bata | Shyam Bhajan by Anjali Dwivedi
ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊ कहा, जो न मिला था कई वो मिला है यहां, ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊ कहा, तेरी माया कोई समज नहीं पाया, हारा हुए को गले से लगाया, o baaba itana bata ab main jaoo kaha, jo na mila tha kaee vo mila hai yahaan, o baaba itana bata ab main jaoo kaha, teree maaya koee samaj nahin paaya, haara hue ko gale se lagaaya,