पधारो सूरत धाम आयो सूरत धाम लिरिक्स Padharo Surat Dham Aayo Surat Dham Lyrics

पधारो सूरत धाम आयो सूरत धाम





जय हो बाबा श्याम की,जय हो सूरत धाम की,
जय हो बाबा श्याम की,जय हो सूरत धाम की,

हाथ जोड़ सांवरिया,चरणों में है वंदन,
जो मनडरी अरज सुनी,अपनो धाम बनवाने,
के खातिर सांवरिया,सूरत री नगरिया चुनी,

पधारो सूरत धाम,आयो सूरत धाम,
बाबा मंद मंद मुस्काए,आयो सो सूरत धाम,
आयो सूरत धाम,बाबा मंद मंद मुस्काए,
आयो सूरत धाम,आयो सूरत धाम....

आयो सूरत धाम,बाबा मंद मंद मुस्काए,
थारी ज्योत जगमगाए....

धन्यवाद प्रभु,धन्यवाद प्रभु,जो सूरत धाम दियो पूजवाये,
धन्यवाद प्रभु,धन्यवाद प्रभु,जो सूरत धाम दियो पूजवाये,
थारी ज्योत जगमगाए....

जय हो बाबा श्याम की,जय हो सूरत धाम की,
जय हो बाबा श्याम की,जय हो सूरत धाम की,



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post