साथ जब छोड़ा मेरा लिरिक्स Saath Jab Choda Mera Sab Ne Saath Tune Diya Lyrics

साथ जब छोड़ा मेरा सब ने साथ तूने दिया





साथ तूने दिया,
साथ जब छोड़ा मेरा सब ने साथ तूने दिया,
मेरे सरकार मुझे दुःख में थाम तूने लिया,
साथ जब छोड़ा मेरा सब ने साथ तूने दिया,

तूने मेरा गम देखा रोता हुआ दिल देखा,
किस तरह गुजरा मेरा तूने हर पल देखा,
ये क्या कम है ये तो सहारा तूने दिया,
साथ जब छोड़ा मेरा सब ने साथ तूने दिया,

तूने मुझे दी वो ख़ुशी जो कही भी न मिली,
अरमानो की कली बाबा तेरे दर पे खिली,
खाटू वाले तेरा कर्म है जो नाम तूने दियां,
साथ जब छोड़ा मेरा सब ने साथ तूने दिया,

तेरा हो कर मैं रहु बांके नौकर मैं रहु,
सुभम को श्याम कहे झुका कर सर मैं रहु,
रात में है दिखे तेरा गम काम तूने किया,
साथ जब छोड़ा मेरा सब ने साथ तूने दिया,



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post