तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
बैठ तस्वीर तेरी के मैं सामने मैं रिझाऊं तुझे,
कुछ तेरी सुनु कुछ अपनी भी दिल की सुनाऊँ तुझे,
हाल ए दिल के ज़ख़्म मैं दिखाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
एक तू ही तो है जो सब जानता क्या है दिल में मेरे,
दूर तूने किया तो मैं जी न सकूंगा एक पल भी तेरे,
ज़िन्दगी तेरे दर पे बिताता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
तेरा ,मेरा ये रिश्ता सदा सांवरे यूँ ही चलता रहे,
राधे को प्यार तेरा सदा सांवरे यूँ ही मिलता रहे,
तुझको भजनो से अपने रिझाता रहूं,
तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
बैठ तस्वीर तेरी के मैं सामने मैं रिझाऊं तुझे,
कुछ तेरी सुनु कुछ अपनी भी दिल की सुनाऊँ तुझे,
हाल ए दिल के ज़ख़्म मैं दिखाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
एक तू ही तो है जो सब जानता क्या है दिल में मेरे,
दूर तूने किया तो मैं जी न सकूंगा एक पल भी तेरे,
ज़िन्दगी तेरे दर पे बिताता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Khatu Bhajan - तू बुलाता रहे मैं आता रहूं | Tu Bulata Rahe Main Aata Rahun | Rakesh Radhe HD Video
तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं, तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं, बैठ तस्वीर तेरी के मैं सामने मैं रिझाऊं तुझे, कुछ तेरी सुनु कुछ अपनी भी दिल की सुनाऊँ तुझे, tere darabaar ko yoon sajaata rahoon, too bulaata rahe aur main aata rahoon, baith tasveer teree ke main saamane main rijhaoon tujhe, kuchh teree sunu kuchh apanee bhee dil kee sunaoon tujhe,