सांवरा पल में मान जाता है
सांवरा पल में मान जाता है,
साँवरा पल में मान जाता है,
सुनके पुकार, आता है,
सांवरा पल में मान जाता है।
हम बेख़बर हैं, इसको खबर है,
अपने भगत पे, रखता नजर है,
प्रेमी से प्रेम बढ़ाता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
साँवरा पल में मान जाता है,
सुनके पुकार, आता है,
सांवरा पल में मान जाता है।
हारे का ये ही, साथी बना है,
बुझते दिए की, बाती बना है,
भावों से जो रिझाता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
साँवरा पल में मान जाता है,
सुनके पुकार, आता है,
सांवरा पल में मान जाता है।
किस्मत से ज्यादा, हमको दिया है,
कैसे बताऊँ, क्या ना किया है,
श्याम से जोड़ा नाता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
साँवरा पल में मान जाता है,
सुनके पुकार, आता है,
सांवरा पल में मान जाता है।
सांवरा पल में मान जाता है,
साँवरा पल में मान जाता है,
सुनके पुकार, आता है,
सांवरा पल में मान जाता है।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Pukaar || पुकार || Sachin Radhe || खाटू श्याम बाबा का दिल को छू लेने वाला भजन || Sci Bhajan Official
सांवरा पल में मान जाता है, साँवरा पल में मान जाता है, सुनके पुकार, आता है, सांवरा पल में मान जाता है, हम बेख़बर हैं, इसको खबर है, saanvara pal mein maan jaata hai, saanvara pal mein maan jaata hai, sunake pukaar, aata hai, saanvara pal mein maan jaata hai, ham bekhabar hain, isako khabar hai,