साँवरे दर्द सहा ना जाये रे लिरिक्स Sanware Dard Saha Na Jaye Re Lyrics

साँवरे दर्द सहा ना जाये रे लिरिक्स





साँवरे दर्द सहा ना जाये रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,
ओ लीले घोड़े की कर के तू सवारि
यां,
साँवरे दर्द सहा ना जाये रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,

हारा ऐसा हारा मैं तो, हारे से भी हार हूँ,
कोई न सहारा मेरा, मैं तो बेसहारा हूँ,
हारे का सहारा, हारें का सहारा,
तुझे कहती हैं दुनियाँ, गले से लगा ले मुझे,
बड़ा दुखियारा हूँ,
क्यों बीते रो रो ये मेरी जिन्दगानिया,
सांवरे दर्द सहा ना जाये रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,

आजा रे कन्हैयाँ मेरा, दिल रो रहा है,
कभी ना हुआ जो बाबा, अब हो रहा है,
तड़पू में ऐसे तड़पू, जैसे होठो पे जाम रे,
फीके फीके लगते सारे, जलवे ज़हान के,
मुझे पतझड़ सी लागे फुलवरिया,
सांवरे दरद सहा ना जाये रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,

कर्मों से अपने मैने, चोट ऐसी खायी है,
जाने किस मोड़ पे ये, ज़िन्दगी ले आयी है,
सूझे ना किनारा, सूझे ना किनारा,
मेरी नाव मझदार है, तेरी दरकार मुझे,
तेरी दरकार है,
किसे अपनी सुनाऊ मैं कहानियां,
सांवरे दर्द सहा ना जाये रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,

बेटा है ये तेरा "संजू", ना कोई यक़ीम है,
तेरी रहमतों पे बाबा, मुझको यकीन है,
कौन क्या बिगाड़े, कौन क्या बिगाड़े बाबा,
तू जो मेरे साथ है, जन्मो ज़नम से मेरे,
सिर पे तेरा हाथ है,
करदे प्यार से गालो पे दुलरियाँ,
साँवरे दर्द सहा ना जाये रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,
सांवरे दर्द सहा ना जाये रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,
ओ लीले घोड़े की कर के तू संवारिया,
साँवरे दर्द सहा ना जाये रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post