वो आ गया खाटू वाला लिरिक्स हिंदी Woo Aa Gaya Khatu Wala Lyrics

वो आ गया खाटू वाला लिरिक्स





वो आ गया खाटू वाला
वो आ गया खाटूवाला
तन केशरिया बागा सोहे
मोहन मुरली वाला

शीश मुकुट कानों में कुण्डल
गल पुष्पों की माला
वो आ गया खाटू वाला
वो आ गया खाटूवाला

यमुना किनारे गउएं चरावे
ओढ़े कम्बल काला
वो आ गया खाटू वाला
वो आ गया खाटूवाला

श्याम नाम तू क्यों नहीं लेता
पड़ा जुबां पर ताला
भीम सेन के पौत्र लाड़ले
अहिलवति के लाला
वो आ गया खाटू वाला
वो आ गया खाटूवाला

अपने भगत पर किरपा कीनी
भक्तों का रखवाला
मन्दिर में झूले डलवाये
झोंटा दे ब्रज बाला

एक निशानी और बताऊँ
श्याम का रंग है काला
वो आ गया खाटू वाला
वो आ गया खाटूवाला

श्याम मंदिर पर दुष्टों ने था,
अपना डेरा डाला
गर्व तोड़ कर श्यामबहादुर
के हित खोला ताला 
वो आ गया खाटू वाला
वो आ गया खाटूवाला


श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post