श्याम मेरे घर में आओ
थाने भोग लगावा बाबा,
कर कर में मनवार,
चप्पन भोग थाणे जिमवा,
ओ श्याम धनी दरबार,
थारे भोग लगावा बाबा,
कर कर में मनवार,
छप्पन भोग थाणे जिमवा,
ओ श्याम धनी दरबार,
बेगा बेगा आओ बाबा,
सुन भक्ता री पुकार,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
घर में तुम आओगे तो,
मुलाक़ात होगी,
मुलाकात में बाबा,
तुमसे बात होगी,
मुलाकात में बाबा,
तुमसे बात होगी,
एक निजर किरपा की डालो,
मेरे श्याम धनी सरकार,
एक निजर किरपा की डालो,
मेरे श्याम धनी सरकार,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
सबसे पहले थाने,
चौकी में बिठावा,
सबसे पहले थाने,
चौकी में बिठावा,
बीकेबाद बाबा थाणे,
तिलक लगाव,
अपने हाथा से खिलावा,
कर कर म्हें मनवार,
अपने हाथा से खिलावा,
कर कर म्हें मनवार,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
छोटी सी कुटिया मेरी,
छोटा सा घर मेरा,
छोटी सी कुटिया मेरी,
छोटा सा घर मेरा,
महलों केतुम हो वासी,
रुतबा तेरा बड़ा,
श्याम शुभम कहे,
बड़ा प्रेम सु सुन लीजो पुकार,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्याम मेरे घर में आओ,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Khatu Shyam Bhajan - श्याम मेरे घर में आओ | Shyam Mere Ghar Mein Aao | Shyam Tapadia
थाने भोग लगावा बाबा, कर कर में मनवार, चप्पन भोग थाणे जिमवा, ओ श्याम धनी दरबार, थारे भोग लगावा बाबा, कर कर में मनवार, thaane bhog lagaava baaba, kar kar mein manavaar, chappan bhog thaane jimava, o shyaam dhanee darabaar, thaare bhog lagaava baaba, kar kar mein manavaar,