ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा लिरिक्स Ye Sab Tumhara Karam Mere Baba Lyrics

ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा जो बात अब तक बनी हुई है लिरिक्स Ye Sab Tumhara Karam Bhajan, Krishna Bhajan





तुम्हारी रहमत की सदा है,
तुम्ही से रौशन मेरा जहाँ है,
तू ही सहारा, तुमसे गुजारा,
होते तुम्हारे ना कोई कमी है,
बाबा, बाबा।

तुम्हे भला हम कैसे भुला दें,
सुनी हैं तुमने सारी मुरादें,
तुम्ही हो दाता,
तुम्ही रहोगे,
तुम्हारे दर से, लौ लगी है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे 
बाबा......


मेरी हर ख्वाहिश प्रभु,
तुमने कहे बिन जान ली,
बारिशों के बीच,
आँखों की नमी पहचान ली,
बिसारा तुमने हर खता को,
दिया ठिकाना, भूलूं ना दर को,
झौली में डाली, खुशियाँ जहां की,
तुमसे लगी अब ये बंदगी है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे 
बाबा......



है तेरी रहमत प्रभु,
मुझको दिया जो आसरा,
मेरे मन का खाली गागर,
तूने खुशियों से भरा,
ये शान ओ शौकत तेरी बदौलत,
तुम्ही से पूरी सारी जरुरत,
तेरे चलाए, चलती हैं साँसे,
तूने संवारी ये जिंदगी है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा......


श्रेणी : कृष्ण भजन




ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा जो बात अब तक बनी हुई है लिरिक्स Ye Sab Tumhara Karam Bhajan, Krishna Bhajan by Pramod Tripathi








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post