ए श्याम तेरी बंसी की कसम - Ae Shyam Teri Bansi Ki Kasam

ए श्याम तेरी बंसी की कसम



ए श्याम तेरी बंसी की कसम,
हम तुमसे मोहोबत कर बैठे ।
इस दिल के सिवा कुछ और न था,
यह दिल भी तुम्हारा कर बैठे ॥

हम रंग गए तेरे रंग में,
ओ सावरे सुन ले अरज मेरी ।
कुछ खोया भी कुछ पाया भी,
तेरी प्रीत से झोली भर बैठे ॥

पलकों में छिपा कर श्याम तुझे
तन मन कुर्बान किये बैठे हैं ।
पकड़ा जब तेरे दामन को,
जीने का सहारा कर बैठे ॥

मगरूर हुआ क्यूँ कर लेकिन,
जरा सामने आ सूरत तो दिखा ।
कमजोर है दिल दीवाने का,
श्याम इतना किनारा कर बैठे ॥

तस्वीर को तेरी जब देखा,
मदहोश हुआ, बेहोश हुआ ।
देखा जब तेरी सूरत को
सजदे में जुकाए सर बैठे ॥



श्रेणी : कृष्ण भजन



Ae Shyam Teri Bansi Ki Kasam By Baldev Krishna Sehgal [Full Song] I Braj Basant

ए श्याम तेरी बंसी की कसम, हम तुमसे मोहोबत कर बैठे, इस दिल के सिवा कुछ और न था, यह दिल भी तुम्हारा कर बैठे, हम रंग गए तेरे रंग में, ओ सावरे सुन ले अरज मेरी, e shyaam teree bansee kee kasam, ham tumase mohobat kar baithe, is dil ke siva kuchh aur na tha, yah dil bhee tumhaara kar baithe, ham rang gae tere rang mein, o saavare sun le araj meree,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post