ए श्याम तेरी बंसी की कसम
ए श्याम तेरी बंसी की कसम,
हम तुमसे मोहोबत कर बैठे ।
इस दिल के सिवा कुछ और न था,
यह दिल भी तुम्हारा कर बैठे ॥
हम रंग गए तेरे रंग में,
ओ सावरे सुन ले अरज मेरी ।
कुछ खोया भी कुछ पाया भी,
तेरी प्रीत से झोली भर बैठे ॥
पलकों में छिपा कर श्याम तुझे
तन मन कुर्बान किये बैठे हैं ।
पकड़ा जब तेरे दामन को,
जीने का सहारा कर बैठे ॥
मगरूर हुआ क्यूँ कर लेकिन,
जरा सामने आ सूरत तो दिखा ।
कमजोर है दिल दीवाने का,
श्याम इतना किनारा कर बैठे ॥
तस्वीर को तेरी जब देखा,
मदहोश हुआ, बेहोश हुआ ।
देखा जब तेरी सूरत को
सजदे में जुकाए सर बैठे ॥
श्रेणी : कृष्ण भजन
Ae Shyam Teri Bansi Ki Kasam By Baldev Krishna Sehgal [Full Song] I Braj Basant
ए श्याम तेरी बंसी की कसम, हम तुमसे मोहोबत कर बैठे, इस दिल के सिवा कुछ और न था, यह दिल भी तुम्हारा कर बैठे, हम रंग गए तेरे रंग में, ओ सावरे सुन ले अरज मेरी, e shyaam teree bansee kee kasam, ham tumase mohobat kar baithe, is dil ke siva kuchh aur na tha, yah dil bhee tumhaara kar baithe, ham rang gae tere rang mein, o saavare sun le araj meree,