भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में लिरिक्स Bhola Bhandari Aaya Mohan Teri Gali Mein Lyrics

भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में



भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में ।
मोहन तेरी गली में, कान्हा तेरी गली में ।।

इक झलक पाने आया हूं में भी ,
इक झलक पाने आया, मोहन तेरी गली में ।
भोला भंडारी आया .....

दीदार हो तो जानू , स्वीकार हो तो मानू ।
विश्वास मुझको लाया है मोहन ,
विश्वास मुझको लाया, मोहन तेरी गली में ।
भोला भंडारी आया ....
मेरे वंषी वाले ष्याम ......

हमने सुना है मोहन, तुमतो दयानिधि हो ।
आषा में लेके आया हूं, कृश्णा ,
आषा में लेके आया, मोहन तेरी गली में ।।
भोला भंडारी आया .....

मैया मुझे दिखा दे, लाला की एक झलकी ।
दर्शन मैं करके जाऊं, मैया ,
दर्शन में करके जाऊं, मैया तेरी गली में ।।
भोला भंडारी आया .....
मेरे वंषी वाले ष्याम .....

मुझको अगर मिली न भिक्षा तेरे दरश की ।
दिलको न चैन पाया है, मोहन ,
दिल को चैन पाया, मोहन तेरी गली में ।।

भोला भंडारी आया .....
मेरे वंषी वाले ष्याम ....



श्रेणी : शिव भजन



Bhola Bhandari Aaya Mohan Teri Gali Main || First Time Super Hit Shiv-Krishna Bhajan # Ambey Bhakti

भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में, मोहन तेरी गली में, कान्हा तेरी गली में, इक झलक पाने आया हूं में भी , इक झलक पाने आया, मोहन तेरी गली में, भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में, bhola bhandaaree aaya, mohan teree galee mein, mohan teree galee mein, kaanha teree galee mein, ik jhalak paane aaya hoon mein bhee , ik jhalak paane aaya, mohan teree galee mein, bhola bhandaaree aaya, mohan teree galee mein,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post