कदम कदम बढाए जा ख़ुशी के गीत गाये जा

कदम कदम बढाए जा



कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा,
ये जिन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा,

तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से तू कभी ना डर,
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा,
कदम-कदम बढ़ाये जा...

तेरी हिम्मत बढ़ती रहे, खुदा तेरी सुनता रहे,
जो सामने तेरे अड़े, तो ख़ाक में मिलाये जा,
कदम-कदम बढ़ाये जा...

चलो दिल्ली पुकार के, गम-ए-निशां सम्भाल के,
लाल किले पे गाड़ के, लहराये जा, लहराये जा,
कदम-कदम बढ़ाये जा...

कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा,
ये जिन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा,


श्रेणी : देश भक्ति भजन


कदम कदम बढाए जा ख़ुशी के गीत गाये जा लिरिक्स !! Kadam Kadam Badaye Ja Khusi Ke Geet Gaye Ja Lyrics !! Desh Bhakti Bhajan

कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा, ये जिन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा, तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से तू कभी ना डर, उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा, kadam-kadam badhaaye ja, khushee ke geet gaaye ja, ye jindagee hai qaum kee, too qaum pe lutaaye ja, too sher-e-hind aage badh, marane se too kabhee na dar, uda ke dushmanon ka sar, josh-e-vatan badhaaye ja,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

Post a Comment

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post