मैं तो बगिया में बो आई भांग की कली
शिव शंकर अमली, भोले बाबा अमली,
मैं तो बगिया में बो आई भांग की कली,
कहां से आई गोरा माता कहां से गणेश,
कहां से आए भोले बाबा जोगिया का भेष,
शिव शंकर अमली, भोले बाबा अमली,
पूरब से आई गोरा माता पश्चिम से गणेश,
उत्तर से आए भोले बाबा जोगिया का भेष,
शिव शंकर अमली, भोले बाबा अमली,
काहे पे आई गोरा माता काहे पर गणेश,
काहे पर आए भोले बाबा जोगिया का भेष,
शिव शंकर अमली, भोले बाबा अमली,
शेर सवारी गोरा माता मूषक पे गणेश,
बैल सवारी भोले बाबा जोगिया का भेष,
शिव शंकर अमली, भोले बाबा अमली,
कहां पहने गोरा माता कहां पहने गणेश,
कहां पहने भोले बाबा जोगिया का भेष,
शिव शंकर अमली, भोले बाबा अमली,
साड़ी पहने गोरा माता लंगोटा गणेश,
बाघमबर पहने भोले बाबा जोगिया का भेष,
शिव शंकर अमली, भोले बाबा अमली,
क्या खाये गोरा माता क्या खाये गणेश,
क्या खाये भोले बाबा जोगिया का भेष,
शिव शंकर अमली, भोले बाबा अमली,
हलवा खाये गोरा माता मोदक गणेश,
भांग धतूरा भोले बाबा जोगिया का भेष,
शिव शंकर अमली, भोले बाबा अमली,
क्या वर देवे गोरा माता क्या वर दे गणेश,
क्या वर देवे भोले बाबा जोगिया का भेष,
शिव शंकर अमली, भोले बाबा अमली,
सुहाग देवे गोरा माता सद्बुद्धि गणेश,
अन्न धन देवे भोले बाबा जोगिया का भेष,
शिव शंकर अमली, भोले बाबा अमली,
श्रेणी : शिव भजन