मेरे मन में बांके बिहारी
मुझे ना स्वर्ग की चिंता,
ना बैकुंठ जाना है,
मुझे ब्रज धाम में रहकर,
श्री राधा नाम गाना है,
मेरे मन में बांके बिहारी ऐसी लगी लगन,
मेरे मन में बांके बिहारी ऐसी लगी लगन,
वास करु मैं वृंदावन में,
छोड़कर जब बंधन,
मेरे मन में बांके बिहारी,
मेरे मन में बांके बिहारी,
साधन दीन हिन हूँ प्यारे,
पापी पापित बड़ा हु,
साधन दीन हिन हूँ प्यारे,
पापी पापित बड़ा हु,
तोड़ के दुनिया के सब रिश्ते,
तेरी शरण पड़ा हूँ प्यारे,
ऐसी कृपा करो अब माधव,
ऐसी कृपा करो अब माधव,
गाऊँ राधा-रमण,
मेरे मन में बांके बिहारी,
मेरे मन में बांके बिहारी,
बची हुई सांसो पर माधव,
तेरा नाम लिखूंगा,
बची हुई सांसो पर माधव,
तेरा नाम लिखूंगा,
कृष्ण नाम रस रस रचना से मैं,
आठो याम चकुंगा,
तेरा नाम है कुंज बिहारी,
है अनमोल रतन,
मेरे मन में बांके बिहारी,
मेरे मन में बांके बिहारी,
चंदन है इस ब्रिज की माटी,
तन पर लिपटा लूंगा,
चंदन है इस ब्रज की माटी,
तन पर लिपटा लूंगा,
ब्रज में रहकर ही भजन करूंगा,
ब्रज में ही मर जाऊंगा प्यारे,
मधुर श्याम सब नेंउना बिसरे,
मधुर श्याम सब नेंउना बिसरे,
प्यारो वृंदावन,
मेरे मन में बांके बिहारी,
मेरे मन में बांके बिहारी,
ऐसी लगी लगन,
वास करु मैं वृंदावन में,
छोड़कर जब बंधन,
मेरे मन में बांके बिहारी,
मेरे मन में बांके बिहारी,
श्रेणी : कृष्ण भजन