रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा

रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा



राम नाम का बजेगा डंका,
जय श्रीराम जय श्रीराम,
राम नाम का बजेगा डंका,
इसमें नहीं है कोई शंका,

रामलिंग जब जाएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,

दुनिया का हर एक प्राणी,
राम की महिमा गायेगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,
राम राज फिर आएग,
केसरिया लहराएगा,

जाग उठा है हिंदू सारा,
श्री राम के नारे से,
अब ना कोई डरा सकेगा,
तिरों से तलवारों से,

हमसे जो टकराएगा,
जय श्री राम.....
हमसे जो टकराएगा,
चूर चूर हो जाएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,

( लहर नहीं ललकार होगी....
अब हिंदुओं की सरकार होगी....
सुनो राम को चाहने वालों....
अब राम की जय जयकार होगी...)

काशी नगरी शिव जी की है,
और अयोध्या नगरी राम की,
मथुरा वृंदावन खाटू की है,
और धरती है श्री राम की,

देवों की इस भूमि में कोई,
जय श्रीराम जय श्रीराम,
देवों की इस भूमि में कोई,
असुर कोई नहीं रह पाएगा,

राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,

ऋषि मुनि साधु संतों की,
मेहनत रंग लाएगी,
मेहनत रंग लाएगी....
भारत की अशकीर्ति,
दिन-पे-दिन बढ़ती जाएगी,
दिन-पे-दिन बढ़ती जाएग....

आने वाले दिनों में भारत,
जय श्रीराम जय श्रीराम,
आने वाले दिनों में भारत,
विश्व गुरु कहलायेगा.....

राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,

पारसेवकों की बलिदानों को,
हम हिंदू ना भूलेंगे,
राम का मंदिर बनवाके,
हम अपना हक वशुलेगें,

हमने जो देखा है सपना,
जय श्रीराम जय श्रीराम,
हमने जो देखा है सपना,
वह सच ही हो जाएगा,

राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,

काशी के सब घाट सज,
आज गई शिव नगरी प्यारी है,
बनने लगा श्री राम का मंदिर,
अब मथुरा की बारी है,
अब मथुरा की बारी है....

हिंदू धर्म की व्यापकता को,
जय श्रीराम जय श्रीराम,
हिंदू धर्म की व्यापकता को,
कोई नाप ना आएगा,

नारा - ( जय श्रीराम... )

राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,

सत्य सनातन धर्म का रुतबा,
सब धर्मों से ऊंचा है,
इसलिए राजेश घर-घर,
राम की होती पूजा है,

रामराज आते ही,
जय श्रीराम जय श्रीराम,
रामराज आते ही,
हर रावण का अंत हो जाएगा....
जाएगा...जाएगा.....

राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,

राम नाम का बजेगा डंका,
राम नाम का बजेगा डंका,
रामलिंग जब जाएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,

दुनिया का हर एक प्राणी,
राम नाम का आएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा,



श्रेणी : राम भजन



Phir Kesariya Lehrayega | रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा | Ram Rajya Phir Aayega | Anjali Dwivedi

राम नाम का बजेगा डंका, जय श्रीराम जय श्रीराम, राम नाम का बजेगा डंका, इसमें नहीं है कोई शंका, रामलिंग जब जाएगा, राम राज फिर आएगा, केसरिया लहराएगा, raam naam ka bajega danka, jay shreeraam jay shreeraam, raam naam ka bajega danka, isamen nahin hai koee shanka, raamaling jab jaega, raam raaj phir aaega, kesariya laharaega,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post