सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे लिरिक्स Sanware Bin Tumhare Ye Jee Na Lage Lyrics

सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे



सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
आओ पास हमारे, के जी न लगे,
सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे।

तेरे सिवा सांवरे,
दुनियां में ना कोई और मेरा,
तुम जो ना आओगे,
हमको सताओगे,
कैसे चलेगा फिर काम मेरा,
क्यों ना तुम आते,
के जी ना लगे,
सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
बाबा जी, बिन तुम्हारे ये जी ना लगे।

दिल को लगा के देखो,
दिल से बुला के देखो,
आएगा श्याम बाबा,
आएगा श्याम बाबा,
दिल से मना के देखो,
दिल को लगा के देखो,
दिल से बुला के देखो।
सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
बाबा जी, बिन तुम्हारे ये जी ना लगे।

सिणगार तेरा मन में बसा है,
कैसे बताऊँ तुझे सांवरे,
सावन में बादल जैसे बरसते,
ऐसा सजा है प्यारे सांवरे,
आओ तुम भी सामने,
के जी ना लगे,
मौसम है सुहाना, के जी ना लगे,
सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
बाबा जी, बिन तुम्हारे ये जी ना लगे।

हरियाली छाई है, तेरी याद आई है,
आकर संभालो मेरे सांवरे,
झूला झूला दूंगा,
पलकों में बैठा दूंगा,
आकर तो देखो, मेरे सांवरे,
न्यू टाउन है दीवाना,
के जी ना लगे,
सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
बाबा जी, बिन तुम्हारे ये जी ना लगे।

फूलों से सजाया है, बंगला बनाया है,
लीले चढ़ आओ प्यारे सांवरे,
अद्भुद नजारा है, बाबा तू हमारा है,
मंदिर बनवाओ प्यारे सांवरे,
साथ हैं सारे, के जी ना लगे,
सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
बाबा जी, बिन तुम्हारे ये जी ना लगे।



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे लिरिक्स Sanware Bin Tumhare Ye Jee Na Lage, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjay Ji Mittal

सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे, आओ पास हमारे, के जी न लगे, सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे, तेरे सिवा सांवरे, दुनियां में ना कोई और मेरा, तुम जो ना आओगे, हमको सताओगे, कैसे चलेगा फिर काम मेरा, saanvare bin tumhaare ye jee na lage, aao paas hamaare, ke jee na lage, saanvare bin tumhaare ye jee na lage, tere siva saanvare, duniyaan mein na koee aur mera, tum jo na aaoge, hamako sataoge, kaise chalega phir kaam mera,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post