श्याम करो ना जादुगरिया मान लो मेरी बात
श्याम करो ना जादुगरिया,मान लो मेरी बात,
तिरछी चितवन से मत देखो,मैं जोड़ूँ दोनों हाथ।
जब से नैन लड़े हैं तुमसे,कमली पड़ गया मेरा नाम,
तूने कैसा जादू डाला,मिलता चैन नहीं है श्याम,
जब से नैन लड़े हैं तुमसे।
हालत दिल दी तू क्या जानें,हम तो हो गए तेरे दीवाने,
जब से मुखड़ा तेरा देखा,चेहरा अपना ना पहचाने,
तू क्या जाने ओ निर्मोही,अपना भूल गई मैं नाम,
जब से नैंन लड़े हैं तुमसे,कमली पड़ गया मेरा नाम,
जब से नैन लड़े हैं तुमसे।
तेरा मुखड़ा सुघड़ सलौना,करता सब पे जादू टोना,
हम तो काँटों पे सोते हैं,फूलों का तेरा बिछौना,
ऐसा दर्द दिया है दिल को,मिलता कहीं नहीं आराम,
जब से नैंन लड़े हैं तुमसे,कमली पड़ गया मेरा नाम,
जब से नैन लड़े हैं तुमसे।
सुन ले विनती खाटू वाले,मुझको अपनी शरण लगा ले,
मैं तो तन मन सारा जीवन,कर बैठी तेरे हवाले,
अब तो तेरी चाकरी करनी,करनी सेवा है निष्काम,
जब से नैंन लड़े हैं तुमसे,कमली पड़ गया मेरा नाम,
जब से नैन लड़े हैं तुमसे।
जब से नैन लड़े हैं तुमसे,कमली पड़ गया मेरा नाम,
तूने कैसा जादू डाला,मिलता चैन नहीं है श्याम,
जब से नैन लड़े हैं तुमसे।
श्रेणी : कृष्ण भजन