तेरे नाम का पुजारी आया
तेरे नाम का पुजारी आया,
तेरे दर का भिखारी आया,
बाबा दे दो दर्शन,
काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया,
आओ श्याम....आओ श्याम,
आओ श्याम....आओ श्याम,
बिना देखे तुझे नींद आती नहीं श्याम नहीं,
बिना देखे तुझे नींद आती नहीं श्याम नहीं,
ठोख खाए बिना याद जाती नहीं श्याम नहीं,
ठोख खाए बिना याद जाती नहीं श्याम नहीं,
होठों पे है तेरा नाम रहता सुबह और शाम,
होठों पे है तेरा नाम रहता सुबह और शाम,
मेरे सिर पे हाथ फिराजा.....
बाबा दे दो दर्शन,
काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया,
आओ श्याम आओ श्याम,
दर छोड़ तेरा श्याम जाऊं कहां मैं कहां,
दर छोड़ तेरा श्याम जाऊं कहां मैं कहां,
दुख दर्द मेरा मैं सुनाऊ कहां श्याम कहां,
दुख दर्द मेरा मैं सुनाऊ कहां श्याम कहां,
मेरा तू ही है आधार तेरी महिमा है अपार,
मेरा तू ही है आधार तेरी महिमा है अपार,
होके नीले सवारी आजा,
बाबा दे दो दर्शन,
काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया,
आओ श्याम....आओ श्याम,
आओ श्याम....आओ श्याम,
तेरे चरणों से कैसे लिपट जाऊं श्याम मेरे श्याम,
तेरे चरणों से कैसे लिपट जाऊं श्याम मेरे श्याम,
तुम कहां हो छुपे किस दर जाऊं श्याम मेरे श्याम,
तुम कहां हो छुपे किस दर जाऊं श्याम मेरे श्याम,
तुम क्यों हो इतने खफा मुझे इतना बता,
तुम क्यों हो इतने खफा मुझे इतना बता,
मेरे नैनों की आगे समाजा,
बाबा दे दो दर्शन,
काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया,
आओ श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम....आओ श्याम,
आओ श्याम....आओ श्याम,
आओ श्याम....आओ श्याम,
आओ श्याम....आओ श्याम,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन