किसने सजाया माँ तेरा भवन लिरिक्स Kisne Sajaya Maa Tera Bhawan Lyrics

किसने सजाया माँ तेरा भवन



किसने सजाया*, तेरा भवन,
"बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोहना लागे"

ये हार गुलाबी ( मईया जी )
किसने पहनाया ( मईया जी )
*माथे पर केसर ( मईया जी )
तिलक लगाया ( मईया जी )
*चरणो मे तेरे, करते नमन,
भक्तो पे करदो नज़रों कर्म,
"बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोहना लागे"

ये लाल चुनरिया ( मईया जी )
किसने पहनाई ( मईया जी )
बड़ी सुंदर तेरी ( मईया जी )
है मूर्त सजाई ( मईया जी )
*माँ दे दो सहारा, करते भजन,
"बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोहना लागे"

जो सिमरन तेरा ( मईया जी )
बड़े प्यार से करते ( मईया जी )
*उनके तो बेड़े ( मईया जी )
हैं पार उतरते ( मईया जी )
*दर्शन को तेरे, तरसे नयन,
*"बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोहना लागे"

तेरे दर पर जिसने ( मईया जी )  
झोली फैलाई ( मईया जी )
*तुम ने तो मईया ( मईया जी )
तकदीर बनाई ( मईया जी )
*मुझको बुला ले, अपने भवन,
"बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोहना लागे",



श्रेणी : दुर्गा भजन



New Mata Bhajan Hindi 2019 | बहुत ही सुंदर भजन स्वर- श्री महेंद्र प्रताप जी खुराना Mahender Ji

ये हार गुलाबी ( मईया जी ), किसने पहनाया ( मईया जी ), *माथे पर केसर ( मईया जी ), तिलक लगाया ( मईया जी ), *चरणो मे तेरे, करते नमन, भक्तो पे करदो नज़रों कर्म, "बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोहना लागे", ये लाल चुनरिया ( मईया जी ), किसने पहनाई ( मईया जी ), ye haar gulaabee ( maeeya jee ), kisane pahanaaya ( maeeya jee ), *maathe par kesar ( maeeya jee ), tilak lagaaya ( maeeya jee ), *charano me tere, karate naman, bhakto pe karado nazaron karm, "bada pyaara laage, bada sohana laage", ye laal chunariya ( maeeya jee ), kisane pahanaee ( maeeya jee ),

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post