भक्तों को दर्शन दे गया रे लिरिक्स Bhakto Ko Darshan De Gaya Re Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
भक्तों को दर्शन दे गया रे मेरा शीश का दानी,
शीश का दानी ये है महा बलवानी,
सबके मन को भा गया रे मेरा शीश का दानी,
भक्तों को दर्शन दे गया रे.....
भक्तों ने पूछा बाबा नाम तेरा क्या है,
खाटूवाला बता गया रे मेरा शीश का दानी,
भक्तों को दर्शन दे गया रे......
भक्तों ने बाबा बाबा धाम तेरा क्या है,
खाटू धाम बता गया रे मेरा शीश का दानी,
भक्तों को दर्शन दे गया रे.....
भक्तों ने पूछा सवारी तेरी क्या है,
लीला घोडा बता गया रे मेरा शीश का दानी,
भक्तों को दर्शन दे गया रे.....
भक्तों ने पूछा श्रृंगार तेरा क्या है,
केसरिया बागा बता गया रे मेरा शीश का दानी,
भक्तों को दर्शन दे गया रे......
भक्तों ने पूछा बाबा भोग तेरा क्या है,
खीर चूरमा बता गया रे मेरा शीश का दानी,
भक्तों को दर्शन दे गया रे.....
भक्तों ने पूछा बाबा प्यारा तुझे क्या है,
भक्ति भाव बता गया रे मेरा शीश का दानी,
भक्तों को दर्शन दे गया रे......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
भक्तों को दर्शन दे गया मेरा शीश का दानी | Bhakton Ko Darshan De Gaya | Shyam Bhajan | Ayush -Piyush
भक्तों को दर्शन दे गया रे लिरिक्स Bhakto Ko Darshan De Gaya Re Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Ayush - Piyush Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।