खाटू मैं यू ही आता रहूं लिरिक्स Khatu Main Yu Hi Aata Rahu Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
तन से मन से अपने भजन से,
तुमको मैं यूं ही रिझाता जाता रहूं,
खुशी मिले या गम, इतना ही चाहे हम,
खाटू में यूं ही आता रहूं.......
तुमने जो लायक समझा, हम पे ये कृपा करी है,
चरणों की सेवा देके, खुशियो से झोली भारी है।।
नौकरी ही तुम्हारी, जग में सब से खड़ी है।
नियम नही ये टूटे, द्वार तेरा ना छूटे।।
रुठे चाहे जमाना, मुझसे नहीं तू रूठे,
आँशु का ये झरना, तेरे ही आगे फूटे।।
( तन से मन से अपने भजन से,
तुमको मैं यूं ही रिझाता जाता रहूं,
खुशी मिले या गम, इतना ही चाहे हम,
खाटू में यूं ही आता रहूं........... )
जग के भौतिक सुखों में, तेरे तरफ ही कदम हो।
तुमसे सुरु हुआ जीवन, तुमपे ही खत्म हो,
मोहित के दिल मे कन्हैया, कोई ना भरम हो।।
( तन से मन से अपने भजन से,
तुमको मैं यूं ही रिझाता जाता रहूं,
खुशी मिले या गम, इतना ही चाहे हम,
खाटू में यूं ही आता रहूं............ )
तन से मन से अपने भजन से,
तुमको मैं यूं ही रिझाता जाता रहूं,
खुशी मिले या गम, इतना ही चाहे हम,
खाटू में यूं ही आता रहूं.........
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
खाटू मैं यू ही आता रहूं | Khatu Mai Yu Hi Aata Rahu | Ginny Kaur New Shyam Bhajan 2022
खाटू मैं यू ही आता रहूं लिरिक्स Khatu Main Yu Hi Aata Rahu Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Ginny Kaur Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।