महाकाल की गुलामी मेरे काम लिरिक्स Mahakaal Ki Gulami Mere Kaam Aa Rahi Hai Lyrics
उनकी ही कृपा से,
एकदम मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हु जिधर से,
मुझे इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है.....
भोले कि भक्ति का है एक ही है कायदा,
इसमें तो मिले बस फायदा ही फायदा,
मैंने भी तो कि है भक्ति तेरे नाम कि,
बिगड़ी बनादी तूने मेरे नाम कि,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है.....
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे....
मेरी मंजिल है अलग,
मेरा मकसद है अलग,
मै हु तेरा ही दीवाना दीवाना दीवाना....
मुझे छेड़े ना जमाना,
मै हु भोले का दीवाना,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे....
मेरी फूलो कि दुकान,
मेरा बन गया मकान,
तेरी कि कृपा मुझे मिला ये मुकान,
मेर उज्जैन के महाकाल,
मेर उज्जैन के महाकाल.......
मेरे भोले कि सवारी आई,
शिव जी कि सवारी आई,
आई उज्जैन नगरिया,
शिव जी कि सवारी आई....
सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ,
हर हर महादेव नारा लगाओ,
देखो सोने कि मुरतिया बोले सुरतिया,
देखो मोहनी मुरतिया शिव जी सवारी....
मेरे भोले कि सवारी आई,
शिव जी कि सवारी आई,
आई उज्जैन नगरिया
शिव जी कि सवारी आई.....
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे.....
श्रेणी : शिव भजन
शिवरात्रि धमाका 2022 || महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है || Shiv Bhajan || Kishan Bhagat
महाकाल की गुलामी मेरे काम लिरिक्स Mahakaal Ki Gulami Mere Kaam Aa Rahi Hai Lyrics, Shiv Bhajan by Kishan Bhagat Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।