मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना - Maiya Navratro Me Mere Ghar Bhi

मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना



मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में....

ऊँचे ऊँचे आसन पे माँ तुझको बिठाऊँगी,
आसन पे बैठ के माँ दो बात बता जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में....

हरी हरी चुडीयां और श्रृंगार मंगाऊँगी,
माथे पे कुमकुम का माँ टीका लगा जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में....

हवला चने का भोग अपने हाथो से बनाऊँगी,
तू कंजक के रूप में खुद भोग लगा जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में...

अपनी पति के संग तेरे व्रत करुँगी माँ,
सदा सुहागन का मुझे वरदान दे जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में....

जोर से बोलो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
मिलकर बोलो जय माता दी,
माँ शेरोवाली जय माता दी,
माँ ज्योतावाली जय मत दी,
माँ अंबे रानी जय माता दी,
शेरोवाली जय माता दी,
अंबे रानी जय माता दी,
माँ ज्योतावाली जय माता दी,
माँ भोली भाली जय माता दी,
आये नवराते जय माता दी,
भरे भंडारे जय माता दी,
माँ भाग सवारे जय माता दी,
माँ पार उतारे जय माता दी,
जरा प्यार से बोलो जय माता दी,
सब मिलकर बोलो जय माता दी,
जय माता दी जय माता दी,
बच्चे बोले जय माता दी,
बूढे बोले जय माता दी,
भाई बोले जय माता दी
बहने बोले जय माता दी,
पानी बोले जय माता दी,
हवा भी गाये जय माता दी,
शोर मचाये जय माता दी,
पक्षी बोले जय माता दी,
शोर मचाये जय माता दी,
प्रेम से बोलो जय माता दी,
आये नवराते जय माता दी,
घर घर जगराते जय माता दी,
मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में....



श्रेणी : दुर्गा भजन



नवरात्रि गीत▹मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना | Mata Rani Ka Geet |Mata Bhajan |Navratri Bhajan

मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना - एक प्यारा भजन जो नवरात्रि के पावन अवसर पर माता रानी से विशेष आशीर्वाद की कामना करता है। इस भजन में भक्त माँ दुर्गा से दर्शन की इच्छा और नवरात्रों में उनके घर आने की विनती करते हैं। इसके बोल में भक्तिभाव और श्रद्धा की गहरी भावना झलकती है। भजन में विभिन्न रूपों में माता रानी का गुणगान किया गया है, जैसे शेरोवाली, अंबे रानी और ज्योतावाली माँ। नवरात्रि के दौरान यह भजन घर-घर गाया जाता है और भक्तों को उत्साहित करता है।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

Post a Comment

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post