मेरे अंग संग है श्यामा लिरिक्स Mere Ang Sang Hai Shyama Lyrics Khatu Shyam Bhajan
मेरे अंग संग है श्यामा,
तो फिर डर काहे का,
काहे का जी काहे का,
काहे का जी काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का ।
इस दुनिया ने बड़ा सताया,
हर पल मुझ पर दोष लगाया,
जब तूने थामा हाथ,
तो फिर डर काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का ।।
सुख दुःख में तूने साथ निभाया,
हर पल सिर पर हाथ फिराया,
जब तूने पकड़ा हाथ,
तो फिर डर काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का ।।
जब भी तेरा नाम पुकारा,
तबसे मुझको मिला सहारा,
अब हर पल कहूं ये बात,
की मुझे डर काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का ।।
यूँ ही हमेशा साथ निभाना,
' प्राची सखी ' को मत बिसराना,
मेरी तुझसे है पहचान,
तो फिर डर काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का ।।
मेरे अंग संग है श्यामा,
तो फिर डर काहे का,
काहे का जी काहे का,
काहे का जी काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का ।।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
मेरे अंग संग है श्यामा - Mere Ang Sang Hai Shyama - Prachi - Khatu Shyam Ji Video Song @Saawariya
मेरे अंग संग है श्यामा लिरिक्स Mere Ang Sang Hai Shyama Lyrics, Khatu Shyam Bhajan by Prachi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।