मेरी दुनिया श्याम तू ही लिरिक्स Meri Duniya Shyam Tu Hi Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
मेरी दुनिया मेरी खुशियां,
मेरे श्याम है तू ही....
तू ही है रास्ता,
तू ही मेरा मुकाम है,
तेरे नाम से ही श्याम प्रभु,
मेरा नाम है,
दुनिया के लिए होगी,
ये दुनिया बहुत बड़ी,
मेरी दुनिया शुरू तुमसे,
तुम पर तमाम हैं.....
तुमसे ही प्रेम और,
शिकायत तुम्हीं से है,
कुछ पाना हो अगर तो वो,
चाहत तुम्हीं से है,
तुमसे ही मेरी अर्ज़ी,
तुमसे मेरी विनय,
तुमसे ही मेरा झगड़ा,
बग़ावत भी तुमसे है....
सर्वस्व माना तुमको,
जैसे भी चाहे तुम रखो,
मेरी ज़िंदगी के लेखक,
जो कुछ भी चाहे तुम लिखो,
चाहे खुशियों का मुझे राग दो,
चाहे मुझको गम की आग दो,
चाहे निर्मल कर दो मन मेरा,
चाहे दुनिया भर के दाग दो.....
अम्बर से बोलो आखिर,
होता है सूरज कब जुदा,
मेरे भी मन मंदिर में,
महसूस होता तू सदा,
"रजनी" पर ये उपकार हो,
चाहे बंद तुम्हारे द्वार हो,
“सोनू" जब भी देखूँ जिधर,
नज़रो को तेरा दीदार हो.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Meri Duniya Shyam Tu Hi || मेरी दुनिया श्याम तू ही || Rajni Rajasthani || Shyam Bhajan HD Vedio
मेरी दुनिया श्याम तू ही लिरिक्स Meri Duniya Shyam Tu Hi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan by Rajni Rajasthani Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।