सांवरे रखले मुझे सांवरे लिरिक्स Sanware Rakhle Mujhe Sanware Bhaian Lyrics Khatu Shyam Bhajan
बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है,
कैसे मुझको छोड़ा,
तुमसे ये दीवाना है,
सांवरे रखले मुझे सांवरे,
सांवरे रखले मुझे सांवरे.....
है जबसे जनम लिया,
तुझको अपनाया है,
तुझसे मिलने खातिर,
पल पल यह बिताया है
आएगा तू इक दिन,
मेरे दिल ने माना है,
नहीं हमसे से रूठना,
कह रहा दीवाना है,
सांवरे रखले मुझे सांवरे,
सांवरे रखले मुझे सांवरे.....
माना मैं पापी हूँ,
माना मैं अधर्मी हूँ,
तेरी माया का बाबा,
मैं भी एक कर्मी हूँ,
जो भेजा कलयुग में,
वो साथ निभाना है,
नहीं हमसे से रूठना,
कह रहा दीवाना है,
सांवरे रखले मुझे सांवरे,
सांवरे रखले मुझे सांवरे.....
तूने छोड़ा जो बाबा,
मैं जी नहीं पाउँगा,
तेरा नाम ले ले कर,
कुछ तो कर जाऊंगा,
जो भूल हुई मुझसे,
तो माफ़ भी करना है,
नहीं हमसे से रूठना,
कह रहा दीवाना है,
सांवरे रखले मुझे सांवरे,
सांवरे रखले मुझे सांवरे......
करता हूँ एक वादा,
तुझ को ना भुलाऊँगा,
ये जीवन पूरा मैं,
सेवा में बिताऊंगा,
रहना तू संग मेरे,
मुझे साथ निभाना है,
नहीं हमसे से रूठना,
कह रहा दीवाना है,
सांवरे रखले मुझे सांवरे,
सांवरे रखले मुझे सांवरे......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Baba Tera Mera Rishta Purana Hai || बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है || Maya Goswami | Shyam Bhajan
सांवरे रखले मुझे सांवरे लिरिक्स Sanware Rakhle Mujhe Sanware Bhaian Lyrics, Khatu Shyam Bhajan by Maya Goswami Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।