तीनो लोकन से न्यारी राधा रानी हमारी लिरिक्स Teeno Lokan Se Nyari Lyrics Krishna Bhajan
राधे मेरी स्वामिनी, मैं राधे की दास,
जनम जनम मोहे दीजिये राधे,
वृन्दावन में वास।
श्री राधे, राधे, श्री राधे, राधे,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी,
तीनों लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी,
रानी हमारी, महारानी हमारी,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।
सनकादिक तेरो यश गावे,
ब्रह्म विष्णु आरती उतारे,
देखो इंद्र लगावे, बुहारी,
राधा रानी हमारी,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।
सर्वेश्वरी जगत कल्याणी,
बृज की मालिक, राधा रानी,
यहाँ कोई ना रहता भिखारी,
राधा रानी हमारी,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।
एक बार जो बोले राधा,
कट जाए जीवन की बाधा,
कृपा करो महारानी,
राधा रानी हमारी,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।
श्री राधे, राधे, श्री राधे, राधे,
तीनों लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी,
तीनों लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी,
रानी हमारी, महारानी हमारी,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी।
श्रेणी : कृष्ण भजन
राधा अष्टमी Special राधा रानी का अति मनमोहक भजन:Teeno Lokan Se,DEVI CHITRALEKHA,Radha Krishna Bhajan
तीनो लोकन से न्यारी राधा रानी हमारी लिरिक्स Teeno Lokan Se Nyari Lyrics, Krishna Bhajan by Devi Chitralekha
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।