ये बाबा तो मेरा रखवाला है लिरिक्स Ye Baba To Mera Rakhwala Hai Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
जब मन मेरा घबराए, कोई राह नज़र ना आये,
ये हाथ पकड़ के मेरा, मुझे मंज़िल तक ले जाये,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है, मुझे पल पल संभाला हैं॥
कोई भी पास नहीं था, तब ये ही साथ खड़ा था,
मुझ दीन हीन कि खातिर दीनो का नाथ लड़ा था,
मेरे सिर पे हाथ फिराया, मुझे अपने गले लगाया,
मैं हर दम साथ हूँ तेरे, मुझको एहसास कराया,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है.....
दर्दो को सहते सहते कितना मैं टूट गया था,
रो रो कर इन आँखों का हर आंसू सूख गया था,
मेरे श्याम ने मुझे निहारा, दुःख मेट दिया है सारा,
अब इसके भरोसे छोड़ा, मैंने ये जीवन सारा,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है.....
मेरे मन के उपवन का मेरा श्याम बना है माली,
इनकी शीतल छाया में महकी हैं डाली डाली,
आनंद का फूल खिलाया, जीवन मधुबन है बनाया,
अपनी किरपा का अमृत, मुझ पर है खूब लुटाया,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है.....
अंतिम अरदास यही है मेरे श्याम का ही हो जाऊ,
गोदी में श्याम प्रभु की मैं सिर रख के सो जाऊ,
मुझे देख श्याम मुस्काये, मेरी रूह चैन तब पाए,
फिर तरूण श्याम मस्ती में, लेकर इकतारा गाये,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
ये बाबा तो मेरा रखवाला है, !! RAJANI RAJASTHANI !! New Shyam Bhajan I HD Video.2019
ये बाबा तो मेरा रखवाला है लिरिक्स Ye Baba To Mera Rakhwala Hai Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan by Rajani Rajasthani Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।