भारत का मान बढ़ाएंगे, मैंने कर ली है सब तैयारी ।।
अब आ ही गए भगवाधारी........
श्री राम का मंदिर बन ही गया, अब तो मथुरा की है बारी ।।
अब आ ही गए भगवाधारी........
उत्तर प्रदेश में योगी जी, भारत में मोदी छाए हैं ।।
इन दोनों बब्बर शेरों से, दुश्मन सारे थर्राए हैं ।।
बेटियां सुरक्षित हैं सारी, घर में हैं सुरक्षित नर नारी ।।
अब आ ही गए भगवाधारी श्री.........
राम का मंदिर बन ही गया, अब तो मथुरा की है बारी ।।
अब आ ही गए भगवाधारी...........
जहां संतों का सम्मान हुआ, अयोध्या का विश्व में नाम हुआ ।।
यहां हर मंदिर के सजने से, जन-जन का है सम्मान हुआ ।।
जहां मोदी है तो मुमकिन है, यही शब्द है दुश्मन पर भारी ।।
अब आ ही गए भगवाधारी.........
शामिल होकर अपने मन से, भारत माँ का सम्मान करो ।।
भगवा रंग में रंग लो चोला, प्रभु राम कृष्ण का गान करो ।।
देखो सचिन कहें यह शेर तो है, सब पर भारी सब पर भारी ।।
अब आ ही गए भगवाधारी.........
श्री राम का मंदिर बन ही गया, अब तो मथुरा की है बारी ।।
अब आ ही गए भगवाधारी..........
श्रेणी : राम भजन
Ram Ji Bhajan | Ab Aa Hei Gaye Bhagwaadhari |अब आ ही गए भगवधारी | Sachin Nigam | ShyamalBhakti 2022
आ गए भगवाधारी लिरिक्स Aa Gaye Bhagwadhari Lyrics, Ram Bhajan, by Sachin Nigam Ji, Ab Aa Hi Gaye Bhagwadhari Lyrics Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।