भोले का बन कर देख जरा लिरिक्स Bhole Ka Ban Kar Dekh Jara Hindi Lyrics Bholenath Bhajan
दुनिया का बन कर देख लिया,
भोले का बन कर देख जरा,
शिव नाम में कितनी शक्ति है,
इस राह पर चल कर देख जरा,
इस नाम में कितनी शक्ति है,
यह पूछो प्रेम दीवानों से,
इस प्रेम के प्याले को प्राणी,
एक बार तो पी कर जरा,
दुनिया का बनकर देख लिया,
भोले का बन कर देख जरा,
शिव नाम में कितनी शक्ति है,
इस राह पर चल कर देख जरा,
दुनिया के चक्कर में पड़ कर,
कई जनम युँही बर्बाद किये,
अब शरण में भोले की आ कर,
तू नाम सुमीर कर देख जरा,
दुनिया का बनकर देख लिया,
भोले का बन कर देख जरा,
शिव नाम में कितनी शक्ति है,
इस राह पर चल कर देख जरा,
जो भक्ति मार्ग पर चलते हैं,
वो जग में अमर हो जाते हैं,
ये प्यार हे मेरे भोले का,
तू नींद से जग कर देख जरा,
दुनिया का बन कर देख लिया,
भोले का बन कर देख जरा,
शिव नाम में कितनी शक्ति है,
इस राह पर चल कर देख जरा,
श्रेणी : शिव भजन
Bhole Ka Bankar Dekh Zara | भोले का बनकर देख ज़रा | Shiv Bhajan | Upsana Mehta Bhajan
भोले का बन कर देख जरा लिरिक्स Bhole Ka Ban Kar Dekh Jara Hindi Lyrics, Shiv Bhajan, by Upasana Metha Ji, Bhole Ka Ban Dekh Lyrics
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।