ओ मेरे सांवरिया लिरिक्स O Mere Sanwariya Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया,
कुछ प्यार तो तू मुझ पर भी लुटा दे ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया...... ओ मेरे सांवरिया......
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया.....
तुम तो दाता दया के हो सागर,
फिर भी खाली क्यों मेरी ये गागर, मेरी ये गागर,
गुलशन मेरा खुशियों से तू सजा दे ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया.....
अवगुण लाखों हज़ारों कमी हैं,
खुद से हूँ नाखुश आँखों में नमी है, आँखों में नमी है,
मुझे पापों से मुक्ति तू दिला दे ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया.....
कैसे चुकाऊं उधार तुम्हारा,
कैसे पाऊं प्यार तुम्हारा, प्यार तुम्हारा,
रंग प्रेम का मोहित पे तू चढ़ा दे ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
O Mere Saanwariya | Shyam Bhajan | Nisha Soni | तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया | 4K
ओ मेरे सांवरिया लिरिक्स O Mere Sanwariya Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan by Nisha Soni Ji, Khatu Shyam Ji Bhajan 2022
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।