यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई,
मैं वेदन में सुन आई, पुरानन में सुन आई,
यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई.....
मथुरा में कान्हा जन्म लिया है,
गोकुल मैं बजे नगाड़े री मैं बेदन में सुन आईं,
यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई.....
ले वसुदेव चली गोकुल को,
यमुना ने चरण पखारे री मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई.....
श्याम बदन पर पीली रंगोलियां,
याकेनैना भरे कजरारे री मैं बेदन में सुन आई,
यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई.....
कर शृंगार पूतना आई,
वाक्य क्षण में प्राण निकाले री मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई.....
चंदन के पलना में कान्हा जी विराजे,
वाकी यशोदा नजर उतारे री मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई.....
चंद्र सखी बाल कृष्ण छवि,
सब गांव में गीत बधाई री मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई लिरिक्स Yashoda Jaayo Lalna Main Vedan Mein Sun Aai Lyrics, Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।