रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से लिरिक्स Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics
तेरी रहमत का है बोझ इतना,
जिसे मैं उठाने के काबिल नहीं हूँ
मैं आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ,
तेरी चौखट पे आने के काबिल नहीं हूँ,
रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से,
ये सृष्टि पल रही है बाबा तेरी नज़र से,
रहमत बरस रही है............
तेरे हुकुम से बाबा सूरज निकल रहा है,
तेरे हुकुम से खाटूवाले सूरज निकल रहा है,
हर शाम ढल रही है बाबा तेरी नज़र से,
रहमत बरस रही है.............
तुमसे ही चाँद तारे तुमसे गगन सितारे,
तुमसे ही चाँद तारे सारे तुमसे गगन सितारे,
ये हवाएं बह रही हैं बाबा तेरी नज़र से,
रहमत बरस रही है............
दरिया दया का तुम हो खुशियों का तुम चमन हो,
करुणा निकल रही है, बाबा तेरी नज़र से,
रहमत बरस रही है..............
ब्राह्मण का है ये कहना बस इतना ध्यान देना,
ब्राह्मण का है ये कहना बाबा बस इतना ध्यान देना,
मेरी नाव चल रही है बाबा तेरी नज़र से,
रहमत बरस रही है...........
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Rehmat | Khatu Shyam Bhajan | रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से | by Akhilesh Dadhich | Full HD
रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से लिरिक्स Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Akhilesh Dadhich Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।