बेटी है एक रतन अमोल लिरिक्स Beti Hai Ek Ratan Anmol Bhajan Lyrics Vividh Bhajan
बेटी है एक रतन अमोल कोख में मत मरबईयो रे,
मत मरबईयो रे कोख में मत मरबईयो रे,
बेटी है एक रतन अमोल कोख में मत मरबईयो रे....
जा दिन बेटी जन्म ले खुशी खूब मनईयो रे,
6 दिन की है जाए तो बाकी छठी पुजईयो रे,
बेटी है एक रतन अमोल कोख में मत मरबईयो रे....
10 दिन की है जाए तो वह को नाम धरईयो रे,
5 साल की होय पाठशाला भिजबईयो रे,
बेटी है एक रतन अमोल कोख में मत मरबईयो रे....
तन मन से बेटी को तुम सब खुब पढईयो रे,
टीचर तहसीलदार बेटी को जज बनईयो रे,
बेटी है एक रतन अमोल कोख में मत मरबईयो रे....
20 और 21 साल की को ब्याह रचईयो रे,
बेटी योग देखकर आपस में मिलबईयो रे,
बेटी है एक रतन अमोल कोख में मत मरबईयो रे....
बेटी और बेटा में कोई मत भेद बनियों रे,
कहे संत बेटी कोई कारण खूब कमईयों रे,
बेटी है एक रतन अमोल कोख में मत मरबईयो रे....
श्रेणी : विविध भजन
बेटियों के ऊपर एक बहुत सुंदर गीत।BETIYON KE UPPAR EK BAHUT SUNDAR GEET
बेटी है एक रतन अमोल लिरिक्स Beti Hai Ek Ratan Anmol Bhajan Lyrics, Vividh Bhajan, Beti Hai Ek Ratan Anmol Hindi Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।