चम्बे दियाँ कलियाँ दा हार बनाया लिरिक्स Chambe Diyan Kaliyan Da Haar Banaya Bhajan Lyrics
चंबे दिया कलियाँ दा हार बनाया,
फूलां दा भवन सजाया मेरी माँ,
फूलां दा भवन सजाया,
मेरे घर आ माता......
गऊआं दे गोबर दा अंगना लिपाया,
गंगा जी दा जल लेआया, मेरी माँ,
गंगा जी दा जल लेआया,
मेरे घर आ माता,
चंबे दिया कलियाँ दा......
केसर ते मरुए दा तिलक बनाया,
हीरिया दा मुकुट सजाया, मेरी माँ,
हीरिया दा मुकुट सजाया,
मेरे घर आ माता,
चंबे दिया कलियाँ दा......
सुहा सुहा चोला उत्ते लग्गी है किनारी,
लाल लाल चुन्निया लेआया, मेरी माँ,
लाल लाल चुन्निया लेआया,
मेरे घर आ माता,
चंबे दिया कलियाँ दा......
गेंदा गुलाब फूल मोतियाँ चमेली,
गूंद गूंद हार बनाया, मेरी माँ,
गूंद गूंद हार बनाया,
मेरे घर आ माता,
चंबे दिया कलियाँ दा......
छोले ते सूजी दा मैं हलवा बनाया,
गिरिया छुहारे लेआया, मेरी माँ,
गिरिया छुहारे लेआया,
मेरे घर आ माता,
चंबे दिया कलियाँ दा......
पान सुपारी लोंग ध्वजा नारियल,
मैं तेरी भेंट चढ़ावा, मेरी माँ,
मैं तेरी भेंट चढ़ावा,
मेरे घर आ माता,
चंबे दिया कलियाँ दा......
अपलोडर -अनिलरामूर्तीभोपाल
श्रेणी : दुर्गा भजन
chambe diyan kaliyan da haar Banaya # Mata Ke Bhajan
चम्बे दियाँ कलियाँ दा हार बनाया लिरिक्स Chambe Diyan Kaliyan Da Haar Banaya Bhajan Lyrics, Durga Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।