हर हर महादेव शम्भू लिरिक्स Har Har Mahadev Shambhu Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
कलयुग की ज़िन्दगी और सुख दुःख की काया है,
मेरे तो कुछ नहीं बस भोले की माया है,
मेरा तो कुछ नहीं बस भोले की माया,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू.....
तुम अपने भक्तो पर, कुछ ऐसी कृपा करते हो,
संकट आने के पहले ही उनके संकट हरते हो,
तुमने जगत बनाया, कण कण में तू समाया,
दुःख भी सुख सा बीता जब हो शिव का साया,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू....
धरती अम्बर चाँद सितारे, है तुझसे ही ये सारे,
कृपा करो तुम दया करो, हर भक्त है तेरे सहारे,
शंकर गिरजापति हो, जग के आधिपति हो,
जब भी संकट है आया, हमने तुझको है पाया,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू....
श्रद्धा तुम्ही से है, विशवास तुम्ही तक है,
हर विपदा हर लोगे शंकर, ये आस तुम्ही से है,
श्रद्धा तुम्ही से है, विशवास तुम्ही तक है,
हर विपदा हर लोगे शंकर, ये आस तुम्ही से है,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू,
हर हर महादेव शम्भू हर हर महादेव शम्भू.....
श्रेणी : शिव भजन
हर हर महादेव शम्भू लिरिक्स Har Har Mahadev Shambhu Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Sawan Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।