शंकर भोलेनाथ सब दुख दूर करो लिरिक्स Shankar Bholenath Sab Dukh Door Karo Lyrics Shiv Bhajan
अलख निरंजन सब दुःख भंजन,
शंकर भोलेनाथ सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो....
माथे पे चंदा जटाओ में गंगा,
गले सर्पो का हार सब दुख दूर करो,
भोले गले सर्पो का हार सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो....
कानों में कुंडल हाथ कमंडल,
पहने बागंबर छाल सब दुख दूर करो,
भोले पहने बागंबर छाल सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो....
हाथों में डमरू पैरों में घुघरू,
चले मस्तानी चाल सब दुख दूर करो,
भोले चले मस्तानी चाल सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो....
नंदी सवारी संग गौरा प्यारी,
अरे गोदी में गणपति लाल सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो....
घट घट वासी कैलाश वासी,
कर दो बेडा पार सब दुख दूर करो,
बाबा करो दो बेडा पार सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो....
श्रेणी : शिव भजन
🌹 शिवरात्रि भजन | शंकर भोलेनाथ सब दुख दूर करो | शिव भजन | Shanker Bholenath Sab Dukh Door Karo 🌹
शंकर भोलेनाथ सब दुख दूर करो लिरिक्स Shankar Bholenath Sab Dukh Door Karo Lyrics, Sawan Bhajan, Shiv Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।